Friday, 01 August 2025

कोलकाता में बांग्लादेशी मॉडल गिरफ्तार — बिना वीजा के रह रही थी, भारतीय दस्तावेज भी बनाए 8 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा


कोलकाता में बांग्लादेशी मॉडल गिरफ्तार — बिना वीजा के रह रही थी, भारतीय दस्तावेज भी बनाए 8 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा

कोलकाता पुलिस की एंटी-राउडी स्क्वाड ने जादवपुर इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी मॉडल शांता पॉल (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान पाया कि आरोपी महिला भारत में अवैध रूप से रह रही थी और उसके पास वैध वीजा नहीं था।

हैरानी की बात यह रही कि बिना वीजा के देश में रहने के बावजूद शांता पॉल के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड जैसे भारतीय नागरिकों के लिए जारी किए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पाए गए। पुलिस ने उसके कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह 2024 से जादवपुर स्थित एक मकान में एक पुरुष के साथ किराए पर रह रही थी। इस पूरे मामले में दस्तावेजों की वैधता, पहचान की प्रक्रिया और सहयोगियों की भूमिका की जांच की जा रही है। अदालत ने शांता पॉल को 8 अगस्त 2025 तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, जिससे मामले की गहराई से जांच की जा सके।

    Previous
    Next

    Related Posts