नई दिल्ली। भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने की अमेरिकी घोषणा को लेकर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार को घेरा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को "Dead Economy" (मृत अर्थव्यवस्था) कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए इस बयान का समर्थन किया है।
राहुल गांधी ने इसे "एक फैक्ट (तथ्य)" बताते हुए कहा कि "ट्रम्प ने जो कहा है, वह पूरी दुनिया जानती है। भाजपा ने अडाणी जैसे पूंजीपतियों की मदद के लिए देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।" राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की इकोनॉमी मृत अवस्था में पहुंच चुकी है।"