Monday, 06 October 2025

अंता विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे


अंता विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी और प्रत्याशी 27 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

कंवरलाल मीणा की विधायकी खत्म होने से खाली हुई सीट

यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक और भाजपा नेता कंवरलाल मीणा की विधायकी खत्म होने से खाली हुई थी। दरअसल, कंवरलाल मीणा को 20 साल पुराने एक मामले में अदालत से सजा हुई थी, जिसमें उन्होंने एसडीएम पर पिस्टल तान दी थी। इसी सजा के बाद मई 2025 में उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी।

संविधान के अनुसार किसी सीट के खाली होने के 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराना जरूरी होता है। इसी प्रावधान के तहत अंता विधानसभा सीट पर यह उपचुनाव कराया जा रहा है।

2023 का चुनावी मुकाबला

2023 विधानसभा चुनाव में अंता सीट पर कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और हाड़ौती क्षेत्र में प्रभावशाली माने जाने वाले प्रमोद जैन भाया को पराजित किया था। भाया कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और उनकी गिनती हाड़ौती के बड़े नेताओं में होती है।

अब उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच फिर से कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह चुनाव हाड़ौती की राजनीति में दोनों दलों की साख से जुड़ा माना जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts