Monday, 06 October 2025

पूर्व RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टरों पर बवाल, कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से दर्ज कराई शिकायत


पूर्व RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टरों पर बवाल, कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से दर्ज कराई शिकायत

अजमेर। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से शहर में लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टरों को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा की अनुपस्थिति में एडिशनल एसपी दीपक को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि षड्यंत्रपूर्वक राठौड़ की छवि खराब करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए गए और सोशल मीडिया पर भी इन्हें प्रचारित किया गया। पोस्टरों में अपमानजनक शब्दों और संकेतो का इस्तेमाल किया गया, जिसमें उन्हें “दलाल” और “चोर” तक कहा गया।

पूर्व पार्षद हेमंत जोधा ने शिकायत में कहा कि यह साजिश राठौड़ की बढ़ती लोकप्रियता और राजनीतिक प्रभाव को नुकसान पहुंचाने के लिए रची गई है। पोस्टरों को विधि-विरुद्ध तरीके से प्रकाशित कराया गया है, जिन पर न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम है और न ही संख्या अंकित की गई है। यह कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि पोस्टरों को जगह-जगह चस्पा कर और सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक न्यूज माध्यमों से प्रसारित कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि प्रिंटिंग प्रेस मालिक, पोस्टर प्रकाशित और लगाने वाले, तथा उन्हें सोशल मीडिया पर फैलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही संबंधित स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में अशांति फैलाने और इस प्रकार की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।

शिकायत देने वालों में पूर्व पार्षद हेमंत जोधा, पीसीसी सचिव कैलाश झालीवाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts