Thursday, 31 July 2025

हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़: इंस्टाग्राम से बुलाकर फ्लैट में बंधक बनाते थे, युवती सहित तीन गिरफ्तार


हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़: इंस्टाग्राम से बुलाकर फ्लैट में बंधक बनाते थे, युवती सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लूट और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का तरीका बेहद शातिर था — इंस्टाग्राम के जरिए युवती पहले लड़कों से दोस्ती करती, फिर जयपुर बुलाकर फ्लैट में बंधक बनाकर मारपीट की जाती और उनका वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर रुपए वसूले जाते। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया आईफोन भी जब्त किया है।

डीसीपी (दक्षिण) राजर्षि राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह में शामिल युवती प्रियंका उर्फ पिंकी (29) पत्नी राजकुमार, निवासी कंचनपुर (धौलपुर) हाल शिकारगंज (करौली), और उसके दो साथी रणजीत सिंह (24) व पंकज सिंह (27) निवासी टोडपुरा अंगई (धौलपुर) को मुहाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने जयपुर के मुहाना इलाके की ‘घर आंगन’ सोसाइटी में फ्लैट ले रखा था, जहां वारदातों को अंजाम दिया जाता था।

ऑनलाइन जाल में फंसाकर फ्लैट पर बुलाती थी प्रियंका

पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह की मास्टरमाइंड प्रियंका इंस्टाग्राम पर फेक प्रोफाइल बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी। दोस्ती पक्की होने के बाद वह लड़कों को जयपुर बुलाती और लोकेशन भेजकर फ्लैट में बुलवाती थी। जैसे ही युवक फ्लैट में आता, वहां पहले से मौजूद उसके साथी उसे बंधक बना लेते। इसके बाद शुरू होती मारपीट और जबरन वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग। गिरोह के सदस्य वीडियो वायरल करने और हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे।

जयपुर पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, और संभावना जताई जा रही है कि इनके द्वारा कई अन्य युवकों को भी शिकार बनाया गया हो। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Previous
Next

Related Posts