उदयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, उनके निर्देशानुसार राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी ने गुरुवार को उदयपुर जिले के ढीकली गांव स्थित मॉडल पब्लिक रेजिडेंशल स्कूल का औचक निरीक्षण किया। डॉ. पृथ्वी ने विद्यालय में छात्राओं के लिए उपलब्ध आवासीय सुविधाएं, फर्नीचर, पुस्तकें, अध्ययन कक्ष, नीट कोचिंग कक्षाओं आदि की गहनता से जांच की और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद कर प्रबंधन की पारदर्शिता, पढ़ाई का माहौल और सरकारी योजनाओं के लाभ की वास्तविकता को समझा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मेडिकल परीक्षाओं हेतु संचालित नीट कोचिंग कक्षाओं का अवलोकन किया, जिसे "फिजिक्सवाला" संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा है। हिंदी माध्यम में मेडिकल कोचिंग को देखकर उन्होंने इसे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा बताया और कहा कि इसके दूरगामी परिणाम होंगे। इस पहल से भविष्य में आदिवासी क्षेत्रों में स्थानीय चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार होगा।
गौरतलब है कि डॉ. पृथ्वी स्वयं एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच दी और कुछ समय तक बच्चों को पढ़ाया भी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि "राज्यपाल श्री बागडे की इच्छा है कि आप सभी सक्षम बनें और भविष्य के उम्दा डॉक्टर के रूप में समाज की सेवा करें।"
निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जनजाति क्षेत्र विकास विभाग द्वारा संचालित यह मॉडल आवासीय विद्यालय आदिवासी बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधन, शिक्षकों और सभी सहयोगी अधिकारियों की खुले मन से सराहना की। उनका कहना था कि उदयपुर, खैरथल, डूंगरपुर जैसे क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में निरंतर वृद्धि हो रही है और इस प्रकार की शिक्षा-व्यवस्थाएं वास्तविक सामाजिक समावेश की दिशा में कारगर हैं।