सीकर। शेखावाटी अंचल के महान संत ब्रह्मलीन श्रद्धानाथ महाराज की 40 वीं पुण्यतिथि बुधवार को भक्ति, श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई। इस अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आश्रम पहुँचे और समाधि स्थल पर धोक लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पुण्य अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर संत बैजनाथ महाराज को भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया पद्मश्री अलंकरण सौंपा गया। स्वास्थ्य कारणों से वे दिल्ली नहीं जा सके थे, इसलिए राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा स्वयं आश्रम पहुँचे और उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। यह क्षण आश्रम व पूरे शेखावाटी अंचल के लिए गौरवपूर्ण रहा।
समारोह की शुरुआत युवा संत प्रकाशनाथ महाराज द्वारा दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुई। इस दौरान खराड़ी संगीत घराने के संगीताचार्य जयकांत खराड़ी के निर्देशन में बाल कलाकारों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। निवाई के संत प्रकाश दास महाराज द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों ने भी उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा, पुलिस उप अधीक्षक दिलीप मीणा, न्यायाधीश लक्ष्मण सिंह व प्रशांत चौधरी, नगरपालिका ईओ नवनीत कुमार कुमावत, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश जोशी, और नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अंत में आश्रम की सभी पीठों के संतों और शिष्यों ने पीठाधीश्वर बैजनाथ महाराज का माल्यार्पण कर साफा पहनाया और उनका आशीर्वाद लिया। समापन अवसर पर संत प्रकाशनाथ महाराज ने जिला कलक्टर मुकुल शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।