Wednesday, 30 July 2025

युवक की पेचकस घोंपकर बेरहमी से हत्या, दोस्तों के साथ घूमने गया था, गले-पीठ पर मिले गहरे जख्म


युवक की पेचकस घोंपकर बेरहमी से हत्या, दोस्तों के साथ घूमने गया था, गले-पीठ पर मिले गहरे जख्म

जयपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां फागी के भोजपुरा गांव निवासी 26 वर्षीय युवक दीनदयाल बैरवा की पेचकस से बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की पीठ और गर्दन पर कई वार किए गए और गंभीर रूप से घायल हालत में उसे बीच सड़क पर लहूलुहान छोड़ दिया गया। 

मालपुरा गेट पुलिस थाना के मुताबिक दीनदयाल 26 जुलाई की सुबह अपने गांव से हॉस्पिटल काम पर जाने के लिए बाइक से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। अगली शाम तक जब कोई खबर नहीं मिली तो उसकी पत्नी ने ससुराल में फोन कर जानकारी दी। 28 जुलाई को जब परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने थाने पहुंचे, तब पुलिस ने उन्हें बस स्टैंड के पास एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी दी, जो पोस्टमॉर्टम के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल भेजा गया था।

पहचान की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बताया कि दीनदयाल 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे दोस्तों के साथ घूमने गया था और रात करीब 2 बजे उसका शव बस स्टैंड के पास सड़क पर पड़ा मिला। हमलावरों ने पेचकस जैसे धारदार हथियार से उसकी हत्या की और फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Previous
Next

Related Posts