नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में जोरदार भाषण देते हुए ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान और कांग्रेस की विदेश और रक्षा नीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी तरह आत्मनिर्भर रणनीति अपनाई और किसी भी विदेशी दबाव को नकारते हुए पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया।
पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने 1000 मिसाइलें दागीं, जिन्हें हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही चूर-चूर कर दिया। ये भारत की सैन्य तैयारी का प्रमाण है।” उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है और यदि भविष्य में भी पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है, तो उसे और भी कठोर परिणाम भुगतने होंगे।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस ने पाकिस्तान को 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा दिया और जब देश पर आतंकी हमले हो रहे थे, तब मुशायरे में अमन की आस गाई जा रही थी। हमने एमएफएन का दर्जा रद्द किया, वीजा रोका, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया।”
इतिहास का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने 1962, 1965, 1971 और 1974 के घटनाक्रमों को याद दिलाया और कहा कि कांग्रेस की नीति रही है ‘राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता’। उन्होंने कहा, “जब हमारे पास 93,000 पाकिस्तानी सैनिक बंदी थे, तब भी हम कुछ नहीं कर पाए। करतारपुर साहिब तक नहीं ले पाए।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में सेना को आत्मनिर्भर बनाने का कोई प्रयास नहीं किया गया, बल्कि हर सौदे में घोटाले हुए — चाहे वह जीप घोटाला हो या बोफोर्स।
CDS की नियुक्ति, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, और आधुनिक एयर डिफेंस प्रणाली को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अब भारत को यह सोचना नहीं पड़ता कि युद्ध हुआ तो हथियार कहां से आएंगे।”
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि 9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उन्हें कॉल किया था, लेकिन वे सेना के साथ बैठक में व्यस्त थे। बाद में उपराष्ट्रपति को जवाब देते हुए उन्होंने कहा — “अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे।”
राहुल गांधी के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ट्रम्प के बयानों को ही सत्य मानती है, और जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने सेना से सबूत मांगे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पाकिस्तान से नैरेटिव इम्पोर्ट कर रही है, और नैरेटिव वॉरफेयर के जरिए देश का मनोबल तोड़ना चाहती है।”
उन्होंने डंके की चोट पर कहा — “हमने बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी ठिकानों को जमींदोज किया। पाकिस्तान को अब समझ में आ गया है कि भारत अपने शर्तों पर जवाब देता है।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने कारगिल विजय दिवस न अपनाया न मनाया। पाकिस्तान और कांग्रेस के नेताओं के बयान कॉमा-फुलस्टॉप तक एक जैसे होते हैं।”
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत बुद्ध का देश है, पर शांति का मार्ग शक्ति से होकर जाता है। ऑपरेशन सिंदूर, भारत की रणनीतिक आत्मनिर्भरता और सैन्य सशक्तीकरण का प्रतीक है।
Speaking in the Lok Sabha.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2025
https://t.co/5YMO8qcisH