Wednesday, 30 July 2025

वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, झालावाड़ स्कूल हादसे पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी


वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, झालावाड़ स्कूल हादसे पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना की जानकारी ली, जिसमें सात मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई थी और एक दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री को इस दर्दनाक हादसे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दीर्घकालिक और ठोस योजना बनाना आवश्यक है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांशु पंत से इस घटना को लेकर रिपोर्ट तलब की है।

सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात वसुंधरा राजे के अनुरोध पर निर्धारित की गई थी। हालांकि मुलाकात के राजनीतिक निहितार्थों को लेकर चर्चाओं का दौर भी गर्म रहा। यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव, राजस्थान भाजपा की आगामी प्रदेश कार्यकारिणी के गठन, या अन्य संगठनात्मक मामलों पर भी चर्चा हुई — इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Previous
Next

Related Posts