Wednesday, 30 July 2025

मुहाना थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूट करने वाला गिरोह पकड़ा सरगना गिरफ्तार


मुहाना थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूट करने वाला गिरोह पकड़ा सरगना गिरफ्तार

जयपुर के मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

गिरोह के सरगना मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो टीलावाला पुलिस चौकी के पास खुद को पुलिसकर्मी बताकर वारदातों को अंजाम देता था। मनीष और उसके गिरोह के अन्य सदस्य लोगों को फर्जी गिरफ्तारी और पूछताछ का डर दिखाकर उनसे लूटपाट करते थे। 

पुलिस पूछताछ में मनीष ने बीते दो वर्षों में एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लूटी गई बाइक भी बरामद की है। फिलहाल गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश जारी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Previous
Next

Related Posts