Wednesday, 30 July 2025

गर्ल्स स्कूल के बॉयज स्कूल में मर्ज होने पर हाईकोर्ट पहुंचीं छात्राएं, शिक्षा विभाग से 7 दिन में जवाब तलब


गर्ल्स स्कूल के बॉयज स्कूल में मर्ज होने पर हाईकोर्ट पहुंचीं छात्राएं, शिक्षा विभाग से 7 दिन में जवाब तलब

ब्यावर जिले में स्थित सरकारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल) को अचानक राजकीय माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा (बॉयज स्कूल) में मर्ज कर देने के फैसले से आक्रोशित छात्राओं ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। छात्राओं की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अनूप ढंढ की एकल पीठ ने राज्य के शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है।

याचिका में कहा गया कि विभाग ने 14 जुलाई 2025 को बिना माता-पिता की अनुमति के गर्ल्स स्कूल की 276 छात्राओं का नामांकन बॉयज स्कूल में कर दिया, जहां पहले से ही 303 छात्र नामांकित हैं। याचिकाकर्ताओं ने यह भी तर्क दिया कि बॉयज स्कूल में कमरे पर्याप्त नहीं हैं, जिससे छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में असुविधा होगी। खास बात यह रही कि गर्ल्स स्कूल में इस वर्ष 40 नए नामांकन भी हुए थे, इसके बावजूद स्कूल को मर्ज कर दिया गया। छात्राओं का कहना है कि यह फैसला बिना समुचित कारण के और उनके अधिकारों की अनदेखी कर लिया गया है।

Previous
Next

Related Posts