जैसलमेर जिले के हाबूर गांव स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार सुबह स्कूल का प्रवेशद्वार गिरने से 9 वर्षीय छात्र अरबाज खान की मौत और एक शिक्षक के घायल होने की दर्दनाक घटना पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक बताया है तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
मंत्री दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए राज्यभर के स्कूल भवनों की गुणवत्ता और संरचनात्मक स्थिति की जांच करवाई जाएगी। दोषी अधिकारियों, अभियंताओं या निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मदन दिलावर ने यह भी कहा कि हादसे के बाद जर्जर स्कूल भवनों की पहचान, क्रॉस मार्किंग, वैकल्पिक व्यवस्था और आवश्यक मरम्मत जैसे निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं, और अब इन पर त्वरित अमल किया जाएगा।