Saturday, 16 August 2025

झालावाड़ हादसे के बाद कार्रवाई: 7 बच्चों की मौत पर 10 अफसर निलंबित, संविदा अभियंता बर्खास्त


झालावाड़ हादसे के बाद कार्रवाई: 7 बच्चों की मौत पर 10 अफसर निलंबित, संविदा अभियंता बर्खास्त

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 25 जुलाई 2025 को छत गिरने से 7 बच्चों की मौत और 28 के घायल होने की दर्दनाक घटना के बाद, राज्य सरकार ने तत्काल सख्त कदम उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को निलंबित किया है। इनमें जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार बालासोरिया, पूर्व सीबीईईओ चंद्रशेखर लुहार, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रभुलाल कारपेंटर, समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता, और तत्कालीन पंचायत शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा शामिल हैं। इसके अलावा, मनोहरथाना के संविदा कनिष्ठ अभियंता की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

इससे पहले, हादसे के दिन स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका मीना शर्मा, प्रबोधक बद्रीलाल लोधा, और तीन अन्य शिक्षक – कन्हैया लाल सुमन, रामबिलास लववंशी और जावेद अहमद को भी प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया था।

Previous
Next

Related Posts