राजस्थान उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम रविवार रात चेन्नई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वे इंडिगो की फ्लाइट से रात 10:35 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के Arrival टर्मिनल पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। मुख्य न्यायाधीश सोमवार 21 जुलाई को राजभवन में शाम 4 बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।
मुख्य न्यायाधीश के स्वागत के दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उनकी जयपुर आगमन की यह तस्वीर उसी क्षण की है, जब वे एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। उच्च न्यायपालिका और राजस्थान के न्यायिक इतिहास के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि न्यायमूर्ति श्रीराम का कार्यकाल राज्य में न्याय प्रणाली को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।