जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रावण मास के द्वितीय सोमवार एवं एकादशी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चार एवं वैदिक विधि के साथ सपत्नी भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
पूजन के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति एवं जनता के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस आध्यात्मिक अवसर पर शिव अभिषेक, बिल्वपत्र अर्पण, रुद्राभिषेक और महा आरती का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की कृपा प्राप्ति का विशेष काल है और इस पवित्र महीने में आराधना से सकारात्मक ऊर्जा और लोकमंगल की भावना को बल मिलता है।
इस पूजा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के परिवारजन, पुजारी वर्ग, एवं निवास कार्यालय के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।