Monday, 21 July 2025

जयपुर-आगरा हाईवे पर युवक की हत्या के बाद बवाल, भीड़ का पथराव—50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी


जयपुर-आगरा हाईवे पर युवक की हत्या के बाद बवाल, भीड़ का पथराव—50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

जयपुर। जयपुर के जामडोली इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। हत्या के विरोध में सोमवार सुबह से ही गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे को बंद कर दिया और सड़कों पर आंदोलन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आसपास की दुकानों पर पथराव कर दिया, जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा। सुबह 9 बजे से हाईवे पर भारी अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना हुआ है।

प्रदर्शनकारियों की मांगें:

  • मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा

  • परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

  • जामडोली थानाधिकारी का निलंबन

  • फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई   

फिलहाल, मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts