जयपुर के जामडोली क्षेत्र में हुए विपिन नायक हत्याकांड के मामले में सोमवार को परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई। ADM साउथ संतोष कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी, डेयरी बूथ आवंटन और पूरे परिवार की सुरक्षा की प्रशासन ने गारंटी दी है। बातचीत के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया है।
परिजनों को मीणा पालड़ी स्थित तिलक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया। मौके पर मौजूद भाजपा नेता रवि नैयर, करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम और ADM संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से वार्ता की। पुलिस ने धरने पर बैठे लोगों को हटाना शुरू कर दिया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस सहमति के बाद अब प्रशासन जल्द कार्रवाई और सहायता की प्रक्रिया शुरू करेगा।