नई दिल्ली।संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, लेकिन पहले ही दिन की कार्यवाही विपक्ष के जोरदार हंगामे की भेंट चढ़ गई। विपक्षी दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए तत्काल चर्चा की मांग की, जिसके चलते लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर विषय पर चर्चा प्रश्नकाल के बाद करवाई जाएगी। सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है, लेकिन सदन में यह तरीका अनुचित है। हमें पुराने मिथक तोड़ने चाहिए और गरिमामय चर्चा की परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।"
विपक्ष की मांग है कि भारत की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऑपरेशन सिंदूर के मामले में सरकार सदन को पूरी जानकारी दे और यह चर्चा प्राथमिकता से की जाए। वहीं, सत्ता पक्ष का रुख है कि सदन की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रश्नकाल के बाद इस विषय पर चर्चा की जाएगी।
सत्र के पहले दिन ही हंगामे ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि आगामी 32 दिनों के सत्र में बहस और टकराव की स्थिति बनी रह सकती है।