जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार, 29 सितम्बर 2025 को राजधानी जयपुर और सांगानेर क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिनभर के कार्यक्रमों में जनसुनवाई से लेकर पुलिस थानों के उद्घाटन, विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास और सड़क परियोजनाओं की शुरुआत तक शामिल है। इन कार्यक्रमों से आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और राजधानी में आधारभूत ढांचे को और मजबूत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का दिन सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक मुख्यमंत्री आवास (डोम) पर जनसुनवाई से शुरू होगा। इस दौरान वे आमजन की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के निर्देश देंगे।
इसके बाद दोपहर 12:50 बजे मुख्यमंत्री निवास से खरबास चौराहा के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक खरबास चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, साथ ही आंगनबाड़ी सामग्री, स्कूटी वितरण और एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक मुख्यमंत्री नारायण विहार थाना परिसर में रहेंगे। यहां वे नारायण विहार सहित 3 नए पुलिस थानों का उद्घाटन करेंगे। इससे सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।इसके बाद दोपहर 3:00 से 3:34 बजे तक मुख्यमंत्री सांगानेर स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम का समापन शाम को होगा। सायं 4:00 से 4:15 बजे मुख्यमंत्री गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड परियोजना का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना जयपुर के यातायात प्रबंधन और सुगमता के लिहाज से अहम साबित होगी।