दुबई। टीम इंडिया ने एशिया कप का फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 147 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया।
तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 69 रन नाबाद बनाए।आखिरी में रिंकू सिंह ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट कर दिया।
कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट झटके।जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।
इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप का खिताब 9 वीं बार अपने नाम कर लिया। यह उपलब्धि टीम इंडिया की लगातार प्रदर्शन क्षमता और संतुलित टीम संयोजन का प्रमाण है।