Sunday, 28 September 2025

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र 29 सितम्बर सोमवार को 530 करोड़ के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण


सांगानेर विधानसभा क्षेत्र 29 सितम्बर सोमवार को 530 करोड़ के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री 29 सितम्बर सोमवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण सौगात देंगे। इस दौरान वे शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन कार्यक्रमों के जरिए करोड़ों रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित करेंगे।

530 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री शर्मा का पहला कार्यक्रम दोपहर 12 बजे खरबास चौराहा पर होगा, जहां वे लगभग 530 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसी मौके पर वे आंगनबाड़ी सामग्री और स्कूटी वितरण करेंगे तथा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

तीन थानों का उद्घाटन

इसके बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री शर्मा नारायण विहार थाना परिसर से नारायण विहार, पत्रकार कॉलोनी और खोरा बीसल में नए थानों का उद्घाटन करेंगे। इन थानों से स्थानीय निवासियों को बेहतर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सेवाएं मिलेंगी।

सांगानेर स्टेडियम में 170 करोड़ की सौगात

दोपहर 2 बजे सांगानेर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा170 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इससे खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार होगा।

रिद्धि-सिद्धि एलीवेटेड रोड का भूमि पूजन

दोपहर 3.15 बजे मुख्यमंत्री शर्मा त्रिवेणी पुलिया शनि मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में रिद्धि-सिद्धि एलीवेटेड रोड का भूमि पूजन करेंगे। इस रोड से यातायात सुगम होगा और जयपुर शहर की कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी।

Previous
Next

Related Posts