नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है और इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से संवाद करते हुए देश को संबोधित किया। मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मानसून नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है। यह सत्र भी राष्ट्र निर्माण में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण लेकर आए, यही अपेक्षा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर से जो प्रारंभिक खबरें आई हैं, उनके अनुसार इस बार मानसून अच्छी तरह सक्रिय है। इससे कृषि क्षेत्र में लाभ की संभावनाएं बनी हैं और किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। “देश में मौसम बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है,” उन्होंने कहा।
संसद का यह सत्र कई दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें सरकार की तरफ से महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश किया जा सकता है और विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की संभावना भी प्रबल है।
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, “यह समय संवाद और समाधान का है। लोकतंत्र की सुंदरता संसद में स्वस्थ चर्चा से निखरती है। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि इस सत्र को गरिमामय और परिणाममुखी बनाएं।”
May the Monsoon Session of Parliament be productive and filled with enriching discussions that strengthen our democracy. https://t.co/Sj33JPUyHr
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2025