Monday, 21 July 2025

बीसलपुर बांध आज किसी भी वक्त हो सकता है ओवरफ्लो, गेट खोलने की तैयारी पूरी, जलस्तर 315.17 मीटर पार


बीसलपुर बांध आज किसी भी वक्त हो सकता है ओवरफ्लो, गेट खोलने की तैयारी पूरी, जलस्तर 315.17 मीटर पार

राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण जलस्रोतों में शामिल बीसलपुर बांध सोमवार को किसी भी समय ओवरफ्लो हो सकता है। सुबह 6 बजे जलस्तर 315.17 आरएल मीटर तक पहुंच गया, जो अधिकतम भराव क्षमता 315.50 मीटर से केवल 23 सेंटीमीटर नीचे है। कुल जलभराव 36.384 टीएमसी रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ऊंची स्थिति है।

जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने रविवार रात 10 बजे बांध का गेज मापा और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सोमवार को गेट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार शाम 4 बजे बांध ने 315 आरएल मीटर का स्तर पार किया था। इससे पहले शनिवार रात 11 बजे तक 32 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई थी।

अब तक कुल 597 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे बीसलपुर में निरंतर पानी की आवक बनी हुई है। गेट खोलने से पहले विभाग अंतिम जलप्रवाह का आकलन कर रहा है ताकि पानी का सुरक्षित डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जा सके।

जल संसाधन विभाग ने लोगों से बांध क्षेत्र के पास सतर्क रहने की अपील की है। यदि गेट खुले तो यह जयपुर, अजमेर और टोंक सहित कई जिलों के जलापूर्ति के लिए राहत की बड़ी खबर होगी

    Previous
    Next

    Related Posts