Monday, 21 July 2025

जयपुर: MGPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, पुलिस व बम स्क्वॉड जांच में जुटे


जयपुर: MGPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, पुलिस व बम स्क्वॉड जांच में जुटे

राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS) में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल मिला। मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड स्कूल पहुंच गया और स्कूल भवन को खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

धमकी भरे ईमेल में लिखा— “बम हमारे शरीर पर लगे हैं, हम शहीद होंगे”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, MGPS स्कूल की ऑफिशियल मेल आईडी पर यह धमकी भरा ईमेल रविवार देर रात करीब 12:25 बजे भेजा गया था। मेल में लिखा गया, “बम हमारे शरीर पर लगा हुआ है। एमजीपीएस स्कूल में आरएफआईडी के कॉन्टैक्ट में आते ही एक्टिवेट हो जाएगा। हम शहीद होंगे और जन्नत नसीब होगी। प्लान बी के तहत दो बम स्कूल में भी प्लांट किए गए हैं।”

सोमवार सुबह मेल देखने के बाद मचा हड़कंप

सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे जब स्कूल प्रशासन ने मेल चेक किया तो यह संदेश मिला। इसके तुरंत बाद विद्याधर नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा। महज आधे घंटे में स्कूल की बिल्डिंग को खाली करवाकर करीब 3500 छात्रों और टीचिंग स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने चलाया तलाशी अभियान

स्कूल की कक्षाओं, पुस्तकालय, खेल मैदान, पार्किंग, स्टोर रूम और कैंपस के हर कोने की सघन तलाशी ली गई। समाचार लिखे जाने तक कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए तलाशी अभियान अभी भी जारी है। स्कूली बच्चों को फिलहाल स्कूल से दूर ही रहने को कहा गया है।

पुलिस ने शुरू की साइबर जांच

विद्याधर नगर थाना पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी भरा मेल किसी फर्जी आईडी से भेजा गया है। साइबर टीम को मेल ट्रेस करने का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा शहर के सभी संवेदनशील स्कूलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

क्या बोले अधिकारी?

थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि “यह मेल किसी शरारती तत्व द्वारा भेजा गया हो सकता है, लेकिन जब बात बच्चों की सुरक्षा की हो, तो कोई भी रिस्क नहीं लिया जा सकता। स्कूल को पूरी तरह खाली कराकर सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”

स्कूल प्रशासन सतर्क, बच्चों को छुट्टी

धमकी के बाद स्कूल ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छुट्टी घोषित कर दी। बच्चों को उनके परिजनों को बुलाकर सुरक्षित तरीके से घर भेजा गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि जब तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं होती, तब तक स्कूल बंद रहेगा।


यह पहली बार नहीं है कि जयपुर में किसी स्कूल को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी राजधानी में कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें अधिकतर झूठे निकले। फिर भी हर बार पुलिस एवं प्रशासन को पूरी तरह से सतर्क रहना पड़ता है।


स्थिति सामान्य, लेकिन जांच जारी
फिलहाल MGPS स्कूल में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। साइबर सेल, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें मेल की लोकेशन और आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुटी हुई हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts