अलवर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोमवार को दोपहर में अलवर से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली रवाना होंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
टीकाराम जूली सोमवार को रात दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे और संभवतः कल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं या केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। उनके इस दौरे को आगामी राजनीतिक रणनीतियों और कांग्रेस की भावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।