जयपुर। जयपुर में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात में 22 वर्षीय युवक विपिन नायक उर्फ विक्की की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह घटना जामडोली के मीणा पालड़ी कच्ची बस्ती में उस समय हुई जब विपिन अपने घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार आरोपी अनस खान ने पहले उसे रोका और फिर जेब से चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी चाकू लहराता हुआ मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना अचानक और खतरनाक था कि विपिन कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसके सीने में चाकू के कई वार हो चुके थे। लहूलुहान हालत में जब वह सड़क पर गिर पड़ा तो लोगों ने दौड़कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अनस खान, जो पालड़ी मीणा हाल भट्टाबस्ती का निवासी है, चाकू दिखाकर सबको धमकाता रहा और फिर बाइक पर बैठकर भाग निकला।
स्थानीय लोगों ने तुरंत विपिन को SMS हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन अस्पताल पहुंच गए। हालात को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
जामडोली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।