जयपुर/चौमूं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और विरोधियों की आवाज दबाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वे चौमूं शहर के मोरीजा रोड स्थित प्रेम पैलेस गार्डन में आयोजित संविधान बचाओ जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निशाने पर लेते हुए कहा कि “भजनलाल जी को पर्ची से मुख्यमंत्री बना दिया गया है, और डेढ़ साल में सरकार ने डेढ़ रुपये का भी काम नहीं किया है।”
डोटासरा ने हाल ही में वायरल हुई सीएमओ में धक्का-मुक्की की खबरों को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि “अगर अफवाह है तो सरकार या अधिकारी स्पष्टीकरण क्यों नहीं दे रहे? जब कोई बोलता नहीं है तो लगता है कि दाल में कुछ काला है।” उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकार संविधान को कमजोर करने पर तुली है। उन्होंने कहा, “आज कोई मोदी या आरएसएस के खिलाफ बोल भी सकता है क्या? मैं बोला हूं, आज भी बोल रहा हूं, ईडी आई थी, फिर भी जनता की आवाज उठाई और उठाता रहूंगा।”
डोटासरा ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के समय अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो हस्तक्षेप किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी साधे रखी। उन्होंने कहा कि इतनी विदेश यात्राएं करने के बावजूद संकट की घड़ी में भारत के साथ कोई भी देश खड़ा नहीं था।
उन्होंने नगर निकाय और पंचायत चुनावों को समय पर न कराने को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यह लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ है। उन्होंने चौमूं क्षेत्र में भू-माफियाओं और भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों की सक्रियता को लेकर भी चिंता जताई।
कार्यक्रम में चौमूं विधायक डॉ. शिखा मील बराला, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चिरंजीवी राव, विधायक गोपाल मीणा, और जिला प्रभारी आरसी चौधरी ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सभा में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए एकजुटता दिखाई गई।