Saturday, 12 July 2025

राजस्थान में अन्य सेवाओं के अफसरों की IAS में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू, 23-24 जुलाई को होंगे इंटरव्यू


राजस्थान में अन्य सेवाओं के अफसरों की IAS में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू, 23-24 जुलाई को होंगे इंटरव्यू

राजस्थान सरकार ने राज्य की विभिन्न सेवाओं में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस विशेष चयन प्रक्रिया के तहत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की चयन समिति की बैठक 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित अफसरों के इंटरव्यू होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि 55 उम्मीदवारों में से 8 अधिकारियों का चयन IAS के लिए किया जाएगा।

इस चयन प्रक्रिया में केंद्र सरकार की ओर से संयुक्त सचिव स्तर के दो आईएएस अधिकारी, राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव (CS) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी चयन समिति में शामिल होंगे। यह प्रक्रिया UPSC द्वारा तय मानदंडों के अनुसार संचालित की जा रही है।

23 जुलाई को इंटरव्यू देने वाले अफसरों में शामिल हैं:

  • नरेश कुमार गोयल (लेखा सेवा)

  • नीतीश शर्मा (सांख्यिकी)

  • अनिल अंबेश (जल संसाधन)

  • भोमाराम (सहकारिता)

  • भूपेंद्र सिंह देथा (PHED)

  • धर्मेंद्र कुमार (परिवहन)

  • केशर सिंह (कृषि विपणन)

  • मुकेश मीणा (सांख्यिकी)

  • नरेंद्र कुमार मेघनानी

  • अमिता शर्मा

24 जुलाई को इंटरव्यू देने वाले अफसरों में शामिल हैं:

  • डॉ. पूनम प्रसाद (चिकित्सा)

  • प्रवीणा चारण (परिवहन)

  • राजेन्द्र सिंह (कृषि)

  • रमजान अली (विधि)

  • राशिद खान (कृषि)

  • संगीत कुमार (PWD)

  • शुधोधन उज्ज्वल (सहकारिता)

  • श्यामसुंदर ज्यानी (कॉलेज शिक्षा)

  • सुरेश वर्मा (लेखा)

  • योगेंद्र कुमार जैन (आईटी व संचार)

राज्य सरकार की यह पहल वर्षों से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे अनुभवी अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। चयनित अधिकारी प्रशासनिक सेवा में शामिल होकर राज्य प्रशासन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।

Previous
Next

Related Posts