चौमूं। राष्ट्रीय स्तर पर खेल उपलब्धियों से पहचान बना रही चौमूं की उभरती हुई एथलीट सोनू मीणा को “बाल खेल सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री गीतागोपाल नाट्यकला संस्थान, चौमूं की ओर से प्रदान किया गया। संस्थान के अध्यक्ष, रंगमंच कलाकार एवं गोल्ड मेडलिस्ट सुनील सोगण ने सोनू मीणा के घर जाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सोनू मीणा, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौमूं की कक्षा 11वीं की छात्रा हैं। उन्होंने विद्यालय, जिला और राज्य स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। राजस्थान एथलीट संगठन द्वारा आयोजित यूथ गेम्स में 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 100×4 रिले और 400×4 रिले (राज्य स्तरीय) में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा, वे नेशनल गेम्स सहित विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी हैं।
श्री गीतागोपाल नाट्यकला संस्थान ने इसी वर्ष से “बाल खेल सम्मान” की शुरुआत की है। संस्थान अध्यक्ष सुनील सोगण अब तक 90 से अधिक कलाकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, पर्यावरण प्रेमियों और लोक कलाकारों को उनके घर जाकर सम्मानित कर चुके हैं। इस बार सोनू मीणा को इस सम्मान से नवाजा गया, जिससे चौमूं क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं का मनोबल और ऊंचा हुआ है।
सम्मान समारोह के अवसर पर सोनू मीणा के कोच नीरज शर्मा सहित गाडूराम मीणा, छीतरमल मीणा, अर्जुनलाल मीणा, सांवरमल मीणा, सूजी देवी, सुमित्रा देवी, मोनिका मीणा, पूजा मीणा और मनीष मीणा मौजूद रहे। स्थानीय लोगों का मानना है कि सोनू मीणा में राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमकने की क्षमता है।