Wednesday, 27 August 2025

1 सितम्बर से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का चतुर्थ सत्र, 28 अगस्त को होगी सर्वदलीय बैठक


1 सितम्बर से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का चतुर्थ सत्र, 28 अगस्त को होगी सर्वदलीय बैठक

जयपुर। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का चतुर्थ सत्र 1 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार, 28 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

ऐतिहासिक पहल: विधानसभा में सर्वदलीय बैठक

राजस्थान विधानसभा के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। स्पीकर देवनानी ने लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा में भी सर्वदलीय बैठकें आयोजित करने की परंपरा शुरू की थी। सोलहवीं विधानसभा से आरंभ हुई यह पहल अब तक चौथी बार हो रही है।

बैठक में शामिल होंगे सभी दलों के नेता

सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान, बसपा विधायक मनोज कुमार, भारत आदिवासी पार्टी के थावर चन्द और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के डॉ. सुभाष गर्ग को आमंत्रित किया गया है।

स्पीकर का संदेश: सदन आठ करोड़ जनता का प्रतिनिधि

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा प्रदेश की आठ करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करती है। सदन की कार्यवाही को आम जनता गंभीरता से देखती है। उन्होंने बताया कि सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सुझाव लिए जाएंगे। उनका कहना था कि सभी दलों के सहयोग से ही लोकतंत्र की मर्यादा बनी रहती है।

Previous
Next

Related Posts