Wednesday, 27 August 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भूमि आवंटन को दी मंजूरी: कोटा में नई औद्योगिक इकाइयां, सीमा पर सड़क निर्माण को सहमति


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भूमि आवंटन को दी मंजूरी: कोटा में नई औद्योगिक इकाइयां, सीमा पर सड़क निर्माण को सहमति

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ सामरिक दृष्टि से अहम फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भूमि आवंटन से जुड़े दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है।

कोटा में 22.78 हैक्टेयर भूमि पर लगेंगी गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयां

मुख्यमंत्री शर्मा ने कोटा जिले की कनवास तहसील के ग्राम ढोटी में कुल 22.78 हैक्टेयर भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को आवंटित करने की स्वीकृति दी। इस भूमि पर गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
सरकार का मानना है कि इस कदम से प्रदेश में औद्योगिक व आधारभूत संरचना का विकास होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

जैसलमेर में 101.97 हैक्टेयर भूमि पर सड़क निर्माण

मुख्यमंत्री शर्मा ने भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए कुल 101.97 हैक्टेयर राजकीय भूमि के आवंटन को भी मंजूरी दी है। यह भूमि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) को आवंटित की गई है। यह सड़क भारत-पाक सीमा के समानांतर बनाई जाएगी।
इस निर्णय से देश की सामरिक सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति प्राप्त होगी।

Previous
Next

Related Posts