Thursday, 28 August 2025

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आवास पर की गणपति स्थापना, लोगों से भी की मुलाकात


नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आवास पर की गणपति स्थापना, लोगों से भी की मुलाकात

नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने नागौर स्थित आवास पर गणपति प्रतिमा की स्थापना विधि-विधान से की।

सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया गणेश उत्सव

प्रतिमा स्थापना के बाद सांसद बेनीवाल ने कहा कि देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और इस प्रकार के आयोजन हमारी सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दीं।

लोगों की समस्याएं सुनीं

इस अवसर पर प्रदेशभर से आए लोगों ने सांसद बेनीवाल से मुलाकात की। सांसद ने न केवल सभी से आत्मीय संवाद किया बल्कि उनकी समस्याओं को भी सुना और उचित समाधान का आश्वासन दिया।

Previous
Next

Related Posts