Thursday, 28 August 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलीं उदयपुर की मेधावी छात्राएं, भाजपा विधायक फूलसिंह मीणा की अनूठी पहल


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलीं उदयपुर की मेधावी छात्राएं, भाजपा विधायक फूलसिंह मीणा की अनूठी पहल

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उदयपुर की प्रतिभाशाली छात्राओं ने मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ विधायक फूलसिंह मीणा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी मेधावी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत और लगन की सराहना की।

विधायक फूलसिंह मीणा की पहल

यह मुलाकात विधायक फूलसिंह मीणा की अनूठी पहल का हिस्सा रही। उनके प्रयास से उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत और वार्ड से कक्षा 10 वीं और 12वीं की टॉपर छात्राओं को सम्मानित करने की योजना बनाई गई। इसी क्रम में सभी छात्राओं को हवाई यात्रा से जयपुर लाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई गई।

मुख्यमंत्री शर्मा ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन को दिशा देती है और बेटियां आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है।

मुलाकात के दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद रहे और उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Previous
Next

Related Posts