जयपुर। राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण और समाजहित से जुड़े मुद्दों को लेकर मंगलवार को बिश्नोई समाज का एक प्रतिनिधिमंडल उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) पहुँचा। और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिश्नोई समाजके संतों और जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि सरकारपर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर है और उनके सुझाव के अनुरूप निर्णय किया जाएगा।
बिश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों से जुड़े पूर्व विधायक, मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल रहे। इसके साथ ही बिश्नोई समाज से जुड़े कई साधु-संत भी इस दल का हिस्सा बने। इनमें भागीरथ दास महाराज, कृपाचार्य महाराज, स्वामी भगवान दास, संत गोर्धन राम, स्वामी भागीरथ दास, स्वामी सदानंद, स्वामी ओंकारानंद और स्वामी श्यामदास प्रमुख रूप से शामिल हुए। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई और समाज के लगभग 60-70 प्रबुद्धजन भी मौजूद रहे।