झालावाड़। झालावाड़ पुलिस ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 103 किलो 600 ग्राम गांजा से भरा ट्रक पकड़ा। इस ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार में बैठा व्यक्ति खुद को भारतीय सेना का जवान बता रहा था। पुलिस ने ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों समेत कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि डग थाना अधिकारी वासुदेव सिंह अपनी टीम के साथ मंगलवार रात दुधालिया चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध कार आई, जिसमें माचलपुर (झालावाड़) निवासी पीरूलाल मालवीय और झालरापाटन निवासी अनवर उर्फ अन्नू सवार थे। पूछताछ के दौरान पीरूलाल ने खुद को सेना का जवान बताते हुए पुलिस को अपना इंडियन आर्मी कार्ड दिखाया।
पुलिस की सख्ती पर पीरूलाल घबरा गया और कबूल किया कि उनके पीछे आ रहे ट्रक में नशीला पदार्थ भरा है। थोड़ी देर बाद पहुंचे ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा 1 क्विंटल 3 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से चारों को गिरफ्तार किया:
पीरूलाल मालवीय (माचलपुर, सेना का जवान बताने वाला)
अनवर उर्फ अन्नू (झालरापाटन)
जहीर खान (झालरापाटन, ट्रक में सवार)
विनोद शर्मा (ट्रक में सवार)
इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि यह एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि नेटवर्क और आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाया जा सके