जयपुर। राजस्थान विधानसभा की सदाचार समिति ने भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ रिश्वत मामले की जांच पूरी कर ली है। यह मामला उस समय सामने आया था जब पटेल सवाल के बदले रिश्वत लेने के आरोप में ACB ट्रैप हुए थे।
सदाचार समिति के अध्यक्ष कैलाश वर्मा गुरुवार दोपहर 2 बजे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में पटेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, यहां तक कि विधायकी समाप्त करने की सिफारिश भी शामिल हो सकती है। रिपोर्ट की सामग्री सदन में प्रस्तुत किए जाने तक गोपनीय रखी जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सौंपी जाने वाली यह रिपोर्ट आगामी चतुर्थ विधानसभा सत्र (1 सितम्बर से) के दौरान सदन में पेश की जाएगी। सदाचार समिति की इस रिपोर्ट पर सदन में बहस करवाई जा सकती है और यदि रिपोर्ट में विधायक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश है तो उस पर अंतिम निर्णय सदन की वोटिंग से होगा।
इस पूरे मामले ने विधानसभा की गरिमा और राजनीतिक माहौल को प्रभावित किया है। यदि रिपोर्ट में विधायकी समाप्ति की सिफारिश की जाती है तो यह राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा फैसला साबित हो सकता है।