Wednesday, 27 August 2025

वैष्णो देवी धाम अर्धकुमारी मंदिर के पास लैंडस्लाइड, मृतकों की संख्या 32 पहुँची


वैष्णो देवी धाम अर्धकुमारी मंदिर के पास लैंडस्लाइड, मृतकों की संख्या 32 पहुँची

कटरा । जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम पर मंगलवार को भारी बारिश के बीच अर्धकुमारी मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया। पुराने ट्रैक पर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) में अब तक 32 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

यात्रा स्थगित, बारिश से बिगड़े हालात

हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे, लेकिन भारी बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आईं। स्थिति गंभीर होने पर फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। कटरा और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश से कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं, घरों और खेतों में पानी भर गया है।

रिकॉर्ड बारिश और रेलवे पर असर

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू शहर में 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नॉर्दर्न रेलवे ने सुरक्षा कारणों से 22 ट्रेनें रद्द की हैं, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हालांकि, कटरा-श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवाएं फिलहाल जारी हैं।

राहत-बचाव कार्य जारी

प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को सांत्वना देते हुए मुआवजे की घोषणा करने के संकेत दिए हैं। वहीं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि मौसम की स्थिति सामान्य होने के बाद ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts