Tuesday, 26 August 2025

राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार को राज्यपाल बागडे ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने पर हटाया


राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार को राज्यपाल बागडे ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने पर हटाया

जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरु एवं कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कार्यवाहक कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के आदेश जारी किए।

गंभीर शिकायतों के आधार पर कार्रवाई: डॉ. अरुण कुमार के खिलाफ विभिन्न गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर राज्यपाल ने जांच के आदेश दिए थे और मामले की जांच संभागीय आयुक्त, जोधपुर को सौंपी गई थी।
जांच प्रतिवेदन में यह पाया गया कि डॉ. अरुण कुमार ने विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों का जानबूझकर पालन नहीं किया,अपने प्रदत्त अधिकारों का दुरुपयोग किया,और विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाई।इन कृत्यों को प्रथम दृष्टया प्रमाणित माना गया।

राज्यपाल का निर्णय: जांच प्रतिवेदन और राज्य सरकार के परामर्श के आधार पर, राज्यपाल एवं कुलाधिपति बागडे ने डॉ. अरुण कुमार को दोनों विश्वविद्यालयों के कुलगुरु पद से हटाने का आदेश जारी किया। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है

इस निर्णय के बाद दोनों कृषि विश्वविद्यालयों में नए कुलगुरु की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्यपाल का यह कदम विश्वविद्यालयों की पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts