Tuesday, 26 August 2025

अतिवृष्टि-बाढ़ से तबाही पर कांग्रेस का हमला, डोटासरा ने घेरा सरकार


अतिवृष्टि-बाढ़ से तबाही पर कांग्रेस का हमला, डोटासरा ने घेरा सरकार

जयपुर। राजस्थान में अतिवृष्टि और बाढ़ से पैदा हुए हालात पर राजनीति तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बाढ़ और आपदा से हुई तबाही ने सरकार की असली तस्वीर सामने ला दी है।

डोटासरा ने आरोप लगाया कि आपदा प्रबंधन मंत्री स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि प्रदेश में 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यह अपने आप में सरकार की तैयारी और आपदा प्रबंधन तंत्र की विफलता को उजागर करता है। डोटासरा ने कहा कि फसलें चौपट हो चुकी हैं, किसान तबाह हैं, घर बह गए हैं, सड़कें और बांध टूट गए हैं। लेकिन धरातल पर सरकार कहीं नजर नहीं आ रही है। जनता पूछ रही है—कहां है सरकार?

“जनता की जगह विधायकों को मनाने में व्यस्त मुख्यमंत्री”

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि जब प्रदेश संकट में है, तब मुख्यमंत्री जनता की परवाह छोड़कर नाराज विधायकों और सांसदों को मनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हर बार आपदा की घड़ी में सरकार की तैयारी ध्वस्त क्यों हो जाती है और इसका खामियाज़ा आम जनता को क्यों भुगतना पड़ता है।

Previous
Next

Related Posts