भरतपुर। भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। मोहल्ले की दुकान से सामान लेने जा रही दो नाबालिग लड़कियां करंट की चपेट में आ गईं। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक बच्ची हेमलता (10) के परिजनों ने गुस्से में अनाह गेट पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर लोगों को तितर-बितर कर दिया। क्षेत्र में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
मृतक हेमलता के पिता लाला राम निवासी कोडियान मोहल्ला ने बताया कि उनकी बेटी शाम को पड़ोस की दिव्या (11) के साथ पास की दुकान से सामान लेने जा रही थी। कुछ देर पहले बारिश हुई थी और सड़क पूरी तरह गीली थी। जैसे ही दोनों गली से बाहर निकलीं, बाहर लगे बिजली के पोल से करंट फैल गया और दोनों चपेट में आ गईं।
मौके पर मौजूद लोगों ने डंडे की मदद से दोनों को बिजली के पोल से छुड़ाया और तुरंत आरबीएम अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने वहां हेमलता को मृत घोषित कर दिया, जबकि दिव्या को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है।