जयपुर। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के तहत लॉटरी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक प्रदेश के 16 जिलों से यात्रियों का चयन किया जा चुका है। इस योजना में कुल 21,405 वरिष्ठजन वातानुकूलित ट्रेन से और 2,569 वरिष्ठजन हवाई मार्ग से विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन का अवसर पाएंगे।
मंगलवार को जयपुर जिले में आयोजित लॉटरी प्रक्रिया में 4,905 यात्रियों का चयन हुआ। इनमें से 4,379 रेल यात्रा और 526 हवाई यात्रा से तीर्थदर्शन करेंगे। इस मौके पर पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत और संसदीय कार्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बटन दबाकर लॉटरी प्रक्रिया पूरी की। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक चंद्रप्रकाश आक्या, जीवाराम चौधरी, अशोक कोठारी, प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि बजट 2025-26 की घोषणा के अनुसार इस बार 6 हजार वरिष्ठजन हवाई मार्ग से पशुपतिनाथ, काठमांडु (नेपाल) जाएंगे। वहीं, 50 हजार वरिष्ठजन वातानुकूलित ट्रेन से देश के 15 प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। अब तक प्रदेशभर से 1.15 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पंजीकरण संख्या 1.84 लाख से अधिक रही है। जयपुर जिले से 11,378 आवेदन आए, जिनमें से मंगलवार को लॉटरी द्वारा चयन किया गया।
प्रदेश के जिन जिलों में लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उनमें जैसलमेर, फलौदी, जोधपुर, जयपुर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, उदयपुर, कोटा, डीग, बाड़मेर, अजमेर, बीकानेर, बालोतरा, धौलपुर, भीलवाड़ा और झालावाड़ शामिल हैं। इन जिलों से हजारों वरिष्ठजन योजना के तहत चयनित हुए हैं।
अगले तीन दिनों में शेष 21 जिलों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
27 अगस्त: सलूंबर, राजसमंद, डूंगरपुर, पाली, जालौर, करौली, सिरोही, चितौड़गढ़
28 अगस्त: प्रतापगढ़, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, बूंदी, चूरू, ब्यावर, सीकर, बारां
29 अगस्त: भरतपुर, डीडवाना कुचामन, नागौर, दौसा, टोंक, बांसवाड़ा, अलवर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर
वरिष्ठजन इस बार देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों जैसे हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, सम्मेद शिखर, पावापुरी, मथुरा, वृंदावन, द्वारका, सोमनाथ, तिरुपति, कामख्या-गुवाहाटी, गंगासागर-कोलकाता, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, अमृतसर, महाकालेश्वर-उज्जैन, ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, पटना साहिब, हजूर साहिब नांदेड़ आदि का दर्शन करेंगे।
1 सितंबर 2025 को जयपुर से पहली ट्रेन यात्रा रामेश्वरम के लिए रवाना होगी।