Tuesday, 08 July 2025

राजस्व मंडल में सदस्य पद के लिए फिर से मांगे आवेदन, 20 जुलाई तक कर सकेंगे पात्र RAS अधिकारी आवेदन


राजस्व मंडल में सदस्य पद के लिए फिर से मांगे आवेदन, 20 जुलाई तक कर सकेंगे पात्र RAS अधिकारी आवेदन

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राजस्व मंडल (Board of Revenue) में सदस्य के रिक्त पद के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में राजस्व विभाग ने एक रिमाइंडर नोटिस जारी किया है, जिसमें योग्य RAS अधिकारियों से निर्धारित पात्रता के आधार पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है।

इस प्रक्रिया में कम से कम 20 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव रखने वाले RAS अधिकारी, जिनकी आयु और सेवा मानदंड तय मापदंडों के अनुरूप हो, वे आवेदन कर सकेंगे। विभाग इन आवेदनों की जांच के बाद पात्र अधिकारियों की पैनल सूची तैयार कर राजस्व विभाग को प्रेषित करेगा, जिसके आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

सरकार द्वारा यह पहल राजस्व न्यायिक प्रणाली को सशक्त करने और मंडल में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की दिशा में की गई है। इससे आमजन को समय पर राजस्व मामलों में न्याय दिलाने की प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है।

Previous
Next

Related Posts