जम्मू-कश्मीर के पहलागाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी सीए नीरज उधवानी की पार्थिव देह बुधवार रात जयपुर एयरपोर्ट लाई गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि “जिस क्रूरता से निहत्थे लोगों को धर्म के नाम पर मारा गया, वह पूरे देश और मानवता के लिए पीड़ा देने वाला है। केंद्र सरकार इस जघन्य कृत्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।” उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस हमले में शामिल एक भी आतंकी और उनके मददगार बच नहीं पाएंगे।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने इस हमले को "कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय" बताते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।