Tuesday, 29 April 2025

पहलागाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सख्त हुई सुरक्षा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की उच्च स्तरीय बैठक


पहलागाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सख्त हुई सुरक्षा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की उच्च स्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री सुरक्षा समीक्षा बैठक
  • पहलगाम हमले के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी।
  • सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश।
  • सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के आदेश, अफवाहों पर कार्रवाई।
  • सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस तैनाती बढ़ाने के निर्देश।


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे और होटल-धर्मशालाओं की नियमित चेकिंग हो। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रखते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्य निर्देश और घोषणाएं:

  • सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता: अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर सघन निगरानी की जाए।

  • भ्रामक सूचना पर सख्ती: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई हो।

  • सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा: प्रमुख भीड़भाड़ वाले इलाकों और पर्यटन स्थलों पर विशेष पुलिस निगरानी एवं सुरक्षा तंत्र तैनात किया जाए।

  • संवेदना व्यक्त: मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उदवानी के परिजनों से बात कर संवेदना जताई और दुख साझा किया।

मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे कानून-व्यवस्था को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी आतंकी या असामाजिक तत्व कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।

बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग, पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जबकि सभी संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

Previous
Next

Related Posts