Tuesday, 29 April 2025

पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक की, भारत विरोधी संदेश पोस्ट किए


पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक की, भारत विरोधी संदेश पोस्ट किए

जयपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अब साइबर मोर्चे पर भी सक्रिय हो गया है। मंगलवार को पाकिस्तान से जुड़े साइबर हैकर्स ने राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को निशाना बनाया। हैकर्स ने वेबसाइट हैक कर उस पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करते हुए भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की।

सूत्रों के मुताबिक, वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और भारत विरोधी संदेश अपलोड किए गए। घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और साइबर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग ने तत्काल वेबसाइट को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और संबंधित तकनीकी टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर पब्लिक यूज से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहती हैं, जिससे हजारों विद्यार्थी और शिक्षक जुड़े हुए हैं। ऐसे में इस साइबर हमले को गंभीर माना जा रहा है। संबंधित एजेंसियां इस साइबर अटैक की विस्तृत जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमले के पीछे कौन से पाकिस्तानी हैकर ग्रुप का हाथ है।

विशेषज्ञों का मानना है कि देश के संवेदनशील माहौल को देखते हुए पाकिस्तान की ओर से साइबर हमले और बढ़ सकते हैं। इसीलिए सरकारी विभागों और संस्थानों को अपने साइबर सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करने की जरूरत है।

Previous
Next

Related Posts