जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय विद्युत, आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के ऊर्जा विभाग एवं नगरीय विकास विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राज्य में बिजली तंत्र को अधिक सक्षम एवं जवाबदेह बनाने तथा शहरी क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, विशेष रूप से गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को तकनीकी रूप से मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा, ताकि शहरी विकास योजनाएं समय पर पूरी हों। उन्होंने स्मार्ट सिटी, अमृत योजना और पीएम-आवास योजना की प्रगति की भी जानकारी ली।
बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर,स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्राऔर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, ऊर्जा और नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव तथा संबंधित निगमों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट और लंबित कार्यों की समयसीमा तय करने पर भी चर्चा हुई।