जयपुर में विप्र फाउंडेशन द्वारा नव निर्मित श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ में सोमवार से तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का अक्षय अनुष्ठान शुभारंभ हुआ। यह आयोजन आचार्य पंडित धीरज शर्मा के आचार्यत्व में विधि-विधान के साथ संपन्न हो रहा है। इस शुभ अवसर पर यजमान के रूप में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज और विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी विशेष रूप से उपस्थित रहे। केंद्रीय परियोजना समिति के चेयरमैन महावीर प्रसाद शर्मा, सीए सुनील शर्मा (मुंबई) और राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष ने भी अनुष्ठान में भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों का आगमन भी लगातार जारी रहा। तेलंगाना से भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद सीपी जोशी और बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास ने भवन का अवलोकन कर प्रसन्नता जताई। छत्तीसगढ़ से पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, मेजर जनरल जीडी बक्शी और विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई।
विप्र फाउंडेशन की ओर से संस्थापक सुशील ओझा, पवन पारीक और प्यारे लाल शर्मा ने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। आयोजन की व्यवस्थाओं में भुवनेश शर्मा (कोटा), विनोद अमन, सुनीता शर्मा, पवन नटराज सहित कई अन्य पदाधिकारी दिन-रात जुटे रहे, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो सका।
यह तीन दिवसीय अनुष्ठान पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न किया जा रहा है और जयपुरवासियों में विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।