Saturday, 06 September 2025

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के पैतृक गांव मुहामी पहुंचकर दी श्रद्धांजलि


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के पैतृक गांव मुहामी पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

अजमेर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के पैतृक गांव मुहामी पहुंचे। गहलोत ने मंत्री रावत के स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

इस दौरान गहलोत ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार रावत परिवार के साथ खड़ा है।

गहलोत के साथ आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर भी मौजूद रहे। स्थानीय लोग और कार्यकर्ता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

Previous
Next

Related Posts