Saturday, 06 September 2025

अजमेर में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े, स्वास्तिक नगर में पानी से हाहाकार—पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने लिया जायजा


अजमेर में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े, स्वास्तिक नगर में पानी से हाहाकार—पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने लिया जायजा

अजमेर। जिले में शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है और दोपहर बाद भी कई इलाकों में बरसात जारी रही। बारिश के चलते स्वास्तिक नगर में हालात और बिगड़ गए, जहां पाल टूटने के बाद भरे पानी से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थिति का जायजा लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वास्तिक नगर पहुंचे। गली में प्रवेश करते ही स्थानीय लोग उनकी कार के सामने आ गए और उन्हें अपने घरों में चलकर हालात दिखाने की अपील की। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने रोते हुए अपनी समस्याएं बताईं। एक छोटी बच्ची रोने लगी, वहीं एक महिला ने अपने बच्चे की भीगी हुई किताबें दिखाईं। गहलोत ने कहा कि यहां की स्थिति गंभीर है और इसके लिए विशेष पैकेज की जरूरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बारे में मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे।

क्षेत्र में तीन दिन से बिजली और पानी की आपूर्ति बंद है। प्रशासन घरों से पानी निकालने और राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हालात अब भी विकट हैं। कई लोग मजबूर होकर अपने घर छोड़कर चले गए। जगह-जगह सड़कों और गलियों में पानी भरा हुआ है, यहां तक कि पानी में मछलियां तैरती नजर आईं।

भरे पानी को निकालने के लिए पंप लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस दौरान स्थानीय लोग तहसीलदार ओम लखावत से उलझ गए और नाराजगी जताई। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी। बारिश से यातायात भी प्रभावित हुआ है। बजरंगगढ़ से महावीर सर्कल मार्ग पूरी तरह बंद है। सूचना केंद्र चौराहे से आगरा गेट की ओर जाने वाली सड़क पर पानी बह रहा है। वहीं वरुण सागर और अन्य तालाब-बांध ओवरफ्लो हो गए हैं।

Previous
Next

Related Posts